- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आर्मी के कर्नल के घर से रिवॉल्वर...
Mumbai News: आर्मी के कर्नल के घर से रिवॉल्वर हुई चोरी, मामले में दो गिरफ्तार - आरोपियों में नाबालिग भी शामिल

- चोरी को अंजाम देनेवालों में नाबालिग का समावेश
- इस मामले में दो गिरफ्तार
Mumbai News. मालाड (पूर्व) में थलसेना के ऑर्डिनेंस डिपो (सीओडी) के पास स्थित अधिकारी निवास से एक कर्नल के घर में चोरी हो गई। इस मामले को दिंडोशी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया और आगे की जांच के लिए क्राईम ब्रांच की यूनिट 12 को सौंप दिया गया था। जिसने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक नाबालिग को उसके परिवार की कस्टडी में सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास रिवॉल्वर, 9 कारतूस और 480 ग्राम चांदी का दागीना बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़े -फूड स्टोरेज क्षेत्र में होगी क्रांति, जल्द महाराष्ट्र में आ रही आधुनिक विदेशी तकनीक- नरहरि झिरवाल
चोरी की घटना 1 नवंबर के दरम्यान की है। जब तीन लोग मालाड के थलसेना अधिकारी क्वार्टर्स में स्थित कर्नल के बंगले में घुसे थे। आरोप है कि नाबालिग लड़के ने घर में घुसकर कर्नल की सरकारी रिवॉल्वर, कारतूस और दागीना चुरा लिया। इसके बाद तीनों फरार हो गए। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच की यूनिट 12 को सौंपी गई थी। जिसने तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान कर ली और शनिवार को तीनों को पकड़ा। जिसमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि नाबालिग को उसके परिवार के हवाले कर दिया। इस मामले में आगे की जांच दिंडोशी पुलिस कर रही है।
Created On :   9 Nov 2025 9:52 PM IST












