आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: सलमान खान के बाद अब जितेंद्र आव्हाड को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी

सलमान खान के बाद अब जितेंद्र आव्हाड को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बाद अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के विधायक और इंडिया गठबंधन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र आव्हाड को जान से मारने की धमकी दी है। आव्हाड ने खुद मीडिया को इस बारे में जानकारी दी है कि उनके मोबाइल फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है और यह धमकी किसी और ने नहीं, बल्कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से दी गई है।

ठाणे, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बाद अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के विधायक और इंडिया गठबंधन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र आव्हाड को जान से मारने की धमकी दी है। आव्हाड ने खुद मीडिया को इस बारे में जानकारी दी है कि उनके मोबाइल फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है और यह धमकी किसी और ने नहीं, बल्कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से दी गई है।

उन्होंने कहा, “हालांकि, मैं इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। मुझे इससे पहले भी कई धमकियां मिल चुकी हैं। मैंने जीवन में बहुत कुछ देखा है, तो इन सब चीजों से मुझे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता।”

इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की गई थी, जिसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री खुद अभिनेता के घर पहुंचे थे और उन्हें हर मुमकिन सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसके बाद पुलिस ने मामले में उन दो युवकों को भी गिरफ्तार किया, जिन्होंने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी।

दोनों युवकों की पहचान विक्की गुप्ता और योगेंद्र पाल के रूप में हुई थी। हालांकि, इनके परिजन इस मामले में दोनों युवकों के शामिल होने की बात को सिरे से खारिज कर रहे हैं।

उधर, बीते दिनों पुलिस ने अभिनेता को भी इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि उनकी किसी से भी रंजिश नहीं है, तो ऐसे में किसी पर आरोप लगाना उचित नहीं रहेगा।

वहीं, जिस लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी, उसी गैंग ने अब डॉ. जितेंद्र आव्हाड को भी मारने की धमकी दी है। जिसके बाद मामला काफी पेचीदा हो गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 April 2024 1:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story