लोकसभा चुनाव 2024: राजद को इलेक्टोरल बॉन्ड में शराब कंपनियों से रुपए आए जदयू

राजद को इलेक्टोरल बॉन्ड में शराब कंपनियों से रुपए आए  जदयू
जनता दल यूनाइटेड ने बुधवार को राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि 17 महीने जब राजद सरकार में रही तब इलेक्टोरल बॉन्ड में राजद को शराब कंपनियों से पैसे आए हैं।

पटना, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड ने बुधवार को राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि 17 महीने जब राजद सरकार में रही तब इलेक्टोरल बॉन्ड में राजद को शराब कंपनियों से पैसे आए हैं।

जदयू के विधान पार्षद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सबको लगता था कि क्यों गठबंधन टूट गया, क्यों अलग हुए, धीरे-धीरे सभी कारणों का खुलासा करेंगे।

उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार के अंदर पूर्ण शराबबंदी लागू है। राजद के पास जुलाई 2023 से जनवरी 2024 तक केवल सात महीने में 70 करोड़ का इलेक्टोरल बॉन्ड आया। यह जानकर आश्चर्य होगा कि राजद को शराब कंपनियों से 46.64 करोड़ रुपए चंदे में मिले हैं। मतलब है कि 63 प्रतिशत इलेक्टोरल बॉन्ड में शराब कंपनियों से पैसा आया है।

उन्होंने राजद नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सवाल करते हुए कहा कि वे बताएं कि शराब कंपनियों से उनकी क्या डील थी? जब बिहार के अंदर शराबबंदी लागू है तो शराब कंपनी रुपए कैसे दे रही थी? यह कंपनियां ज्यादातर पश्चिम बंगाल की हैं। क्या तेजस्वी यादव ने शराब कंपनियों से यह डील की थी कि तुम इलेक्टोरल बॉन्ड में मदद करो और हम बिहार में शराबबंदी खत्म कर देंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 April 2024 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story