राजनीति: कांग्रेस आदिवासी विरोधी पार्टी है शहजाद पूनावाला

कांग्रेस आदिवासी विरोधी पार्टी है  शहजाद पूनावाला
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आदिवासी समुदाय को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस को आदिवासी विरोधी पार्टी भी करार दिया।

नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आदिवासी समुदाय को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस को आदिवासी विरोधी पार्टी भी करार दिया।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “आदिवासी समुदाय का अपमान करना कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की पहचान बन चुकी है। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा को सम्मान देते हैं और आदिवासी समुदाय से आने वाली द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाते हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सार्वजनिक मंच पर सबके सामने झारखंड के सीएम चंपई सोरेन का जिस तरह से तिरस्कार किया है, उसे आप सभी लोग देख सकते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस आदिवासी विरोधी पार्टी है।“

उन्होंने कहा, “साफ पता चलता है कि कांग्रेस और राहुल गांधी की नवाबी मानसिकता किस तरह की है। कांग्रेस ने एक आदिवासी समुदाय से आने वाली राष्ट्रपति को लेकर गलत बयानी की थी। यही नहीं, कांग्रेस के प्रवक्ता अजय कुमार ने भी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था।“

शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, “कांग्रेस ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान किया, बिरसा मुंडा का अपमान किया और अब यह लोग अनुसूचित जाति के लोगों को लगातार अपमानित करते जा रहे हैं। अब कांग्रेस की पहचान आदिवासी समुदाय का अपमान के रूप में बन चुकी है।“

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 May 2024 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story