राष्ट्रीय: बिजनौर में शराब के नशे में झगड़े के बाद युवक ने की दोस्त की हत्या, गिरफ्तार
बिजनौर, 20 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने शराब के नशे में झगड़े के बाद दोस्त की हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। मामूली कहासुनी के बाद नशे में उसने दोस्त के सर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया था।
बिजनौर के अफजलगढ़ थाना पुलिस ने एक युवक को अपने दोस्त की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपने दोस्त का सिर में पत्थर मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों ने पहले साथ में शराब पी थी। आरोपी ने समय ज्यादा होने के कारण नानी के गांव जाने की बात कही थी, लेकिन दोस्त ने मना कर दिया था। इसके बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। जब राहगीर घटनास्थल के पास से गुजरे, तब उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
अफजलगढ़ पुलिस ने सर्विलांस की मदद से हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि नरेंद्र और मनू के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। आलमपुर गांवड़ी गांव के पास हाईवे किनारे जब दोनों पहुंचे तो नरेंद्र ने शराब के नशे में मनू के सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी और आरोपी फरार हो गया। पूछताछ और जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने मनू को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल पत्थर बरामद किया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 May 2024 9:52 PM IST