लोकसभा चुनाव 2024: महाराष्ट्र में 11 जगह पर 5% से कम वोट से हम हारे, विधानसभा चुनाव में करेंगे वापसी देवेंद्र फडणवीस
मुंबई, 8 जून (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में एनडीए का प्रदर्शन अपेक्षा के मुताबिक नहीं रहा। जिसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे की पेशकश की थी।
महाराष्ट्र एनडीए कुनबे में मचे घमासान के बीच देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हम लोगों से इंडिया गठबंधन को सिर्फ 2 लाख वोट ज्यादा मिला है। मुंबई में हमारे वोट बैंक ज्यादा हैं। इन लोगों ने चुनाव के दौरान गलत नैरेटिव सेट किया था, जिसे हम रोक नहीं सके। विपक्ष ने संविधान बदलने की बात करते हुए दलितों और आदिवासियों को गुमराह किया। इनका नैरेटिव आने वाले विधानसभा चुनाव में काम नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने संविधान की पूजा की, 75वां संविधान महोत्सव हम सब मिलकर मनाने वाले हैं। हमने मराठा समाज के लोगों को हर तरह का लाभ दिया। जिन्होंने मराठा आरक्षण का विरोध किया उन्हें वोट मिला है। उद्योग में महाराष्ट्र नंबर एक पर है, गुजरात हमसे आगे नहीं है लेकिन इन लोगों ने झूठे नैरेटीव बनाए कि व्यापार को राज्य से बाहर ले जाया जा रहा है।
आंकड़ों की बात करें तो हम महाराष्ट्र में 11 जगह पर 5% से कम वोट से हारे हैं। चुनावी परिणामों की समीक्षा करते हुए हम आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। विधानसभा चुनाव में अच्छे परिणाम आएंगे और हम सब मिलकर सरकार बनाएंगे। युबीटी को ठाणे, पालघर, कल्याण, रायगढ़ में इन्हें वोट नहीं मिला है। मराठी लोगों ने वोट नहीं दिया। इन्हें एक खास समाज के लोगों ने वोट दिया है। युबीटी ने खुद कहा कि हमें मुस्लिम समाज ने वोट दिया है। मुंबई और आसपास क्षेत्र में बहुत कम प्रतिशत से हारे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Jun 2024 8:37 PM IST