लोकसभा चुनाव 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिना किसी शर्त के समर्थन जदयू
नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। पीएम मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण से पहले एनडीए में शामिल सभी घटक दलों की बैठक हुई, जहां सभी दल के नेताओं ने पीएम मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना। शपथ ग्रहण से पहले जदयू नेता जमा खान और संजय झा की प्रतिक्रिया सामने आई है।
जेडीयू नेता और बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि हम अपने नेता के नेतृत्व में काम करते हैं। हमारे नेता के नेतृत्व में बिहार में जो सफलता प्राप्त हुई है, उसके लिए बिहार वासियों को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं। निश्चित तौर पर जहां हम लोग के नेता हैं, वहां हम लोग हैं। हमारे नेता ने पीएम मोदी को समर्थन दिया है। उनको प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं, हम लोग भी साथ है, हमें उम्मीद और भरोसा है कि देश का विकास होगा।
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति हर वक्त तैयार रहती है। हमारे नेता काम के नाम से जाने जाते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में भी हमें सफलता मिलने वाली है। तेजस्वी यादव को लेकर उन्होंने कहा कि हम उनकी बातों पर कोई जवाब नहीं देना चाहते हैं।
जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि बहुत लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले हैं, बिहार से भी काफी लोग आए हुए हैं। शनिवार की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिना किसी शर्त के समर्थन दिया है। उन्होंने कहा था कि उनके नेतृत्व में सरकार बने, उन्होंने जो भाषण दिया उसमें अपनी सारी बात रखी और हम लोग का कहीं कोई इनकार नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि हम लोग पूरी तरह से प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं। एनडीए के साथ हमारा गठबंधन चुनाव से पहले का है। बिहार में हमने तीन चौथाई सीट जीती हैं, लेकिन हम लोगों ने कोई शर्त नहीं रखी है। जदयू के कोटे से कितने मंत्री होंगे इस पर पीएम मोदी फैसला लेंगे। राहुल गांधी को जनता बार-बार रिजेक्ट कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Jun 2024 9:24 PM IST