दुर्घटना: ग्रेटर नोएडा में चार्जिंग के दौरान स्कूटी में लगी आग
ग्रेटर नोएडा, 20 जून (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को एक स्कूटी में आग लग गई। आग ने स्कूटी के बगल में रखे एक फूड स्टॉल को भी अपनी चपेट में ले लिया।
लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज-2 सोसाइटी के पास मार्केट में चार्ज हो रही इलेक्ट्रिक स्कूटी में गुरुवार दिन में अचानक आग लग गई।
गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारण स्कूटी जलकर राख हो गई। स्कूटी के अलावा पास के फूड काउंटर को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। बताया जा रहा है कि चालक ने फूड काउंटर के पास ही स्कूटी को चार्जिंग में लगाया था। इसी दौरान आग लगने की घटना हुई।
शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि स्कूटी की बैटरी में लगे चार्जिंग वायर में शॉर्ट सर्किट के कारण घटना हुई है। फिलहाल, मामले की जांच करने की बात कही गई है।
इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं।
जानकारों की माने तो सही तरीके से चार्जिंग में नहीं लगाए जाने की वजह से आग लगने की घटनाएं होती हैं। भीषण गर्मी में कई बार बैटरी ओवरहीट हो जाती है और इस कारण भी वाहन में आग लग सकती है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को सही स्टेशन में ही चार्ज करना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Jun 2024 6:05 PM IST