राजनीति: अखिलेश यादव शीशे के घर में रहते हैं, बड़बोले ना बनें केशव मौर्य

कौशांबी, 21 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा कि अखिलेश यादव शीशे के घर में रहते हैं, बड़बोले ना बनें।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी पर हमला बोलते हुए मौर्य ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में हमने इस जोड़ी को हराया था और आगे आने वाले चुनाव में भी हराएंगे।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को कौशांबी दौरे पर थे। सिराथू के सायरा गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा की।
2027 विधानसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को सुनियोजित रणनीति के तहत काम करने की सलाह दी ताकि प्रदेश में पार्टी को विजय दिलाई जा सके।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता और कार्यकर्ता की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में हम कौशांबी हारे, लेकिन पिछले चुनाव की तुलना में हमें इस बार ज्यादा वोट मिला।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Jun 2024 6:00 PM IST