राजनीति: नई मोदी सरकार के बजट से उत्तराखंड को काफी उम्मीद
देहरादून, 25 जून (आईएएनएस)। केंद्र सरकार के आगामी बजट में उत्तराखंड को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का उत्तराखंड हमेशा हिस्सा रहता है। प्रदेश के विकास के लिए पहले भी केंद्र से बड़ी सौगातें मिल चुकी हैं। इस बार के बजट सत्र में राज्य के धार्मिक पर्यटन, रेलवे कनेक्टिविटी और एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार से बजट में स्वीकृति मिल सकती है। साथ ही यहां के मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए भी अलग से बजट पास किए जाने की उम्मीद है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में उत्तराखंड को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में 1562.44 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की है। जून माह की धनराशि के साथ एक अतिरिक्त किस्त भी जारी की गई है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सरकार का नया बजट आना है, जिससे प्रदेश सरकार को काफी उम्मीदें हैं।
सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जुलाई महीने में 2024-2025 केंद्रीय बजट पेश कर सकती हैं। हालांकि इसकी तारीख अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Jun 2024 4:14 PM IST