राष्ट्रीय: आपातकाल के खिलाफ लड़ने वाले लोगों को सम्मानित करने का समय प्रवीण खंडेलवाल
दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। आपातकाल के खिलाफ लड़ने वाले लोगों को सम्मानित करने के अवसर पर चांदनी चौक से भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा है कि, आपातकाल के समय लोगों और उनके परिवारों ने बहुत सी यातनाओं को सहन किया है। उस समय सब कुछ तबाह हो गया था। 1977 के बाद लोगों ने दोबारा जीवन शुरू किया।
उन्होंने आगे कहा कि, ये प्रोगाम याद दिलाता है कि देश की दूसरी आजादी के आंदोलन, जिसे 'संपूर्ण क्रांति' का नारा जय प्रकाश ने दिया था, ये सभी लोग उसके साक्षी हैं। मैं इन सबको प्रणाम करता हूं। अगर ये न होते तो लोकतंत्र आज जीवित न होता। इन लोगों को सम्मानित करने का समय आ गया है। किस तरह से जबरदस्ती लोगों को जेल में डाला गया। मेरे पूर्वज भी जेल में गए थे। मैंने खुद उस दौर को देखा है।
राजद सुप्रीमो लालू यादव के इस कथन पर कि 'केंद्र सरकार पांच साल तक नहीं चलेगी', पर प्रवीण खंडेलवाल ने बयान को बचकाना करार दिया और कहा कि, ये सब लोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक जाएंगे। लालू ने खुद आपातकाल सहा है और वे आज उन्हीं लोगों के साथ हैं। इनको देश से कुछ लेना-देना नहीं है। ये अपने स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
प्रवीण खंडेलवाल ने चुनाव में चांदनी चौक से कांग्रेस के तीन बार के सांसद जयप्रकाश अग्रवाल को 89,325 वोटों के अंतर से हराया था। लेकिन उनकी जीत का अंतर पिछले चुनाव की तुलना में कम था। खंडेलवाल ने इस क्षेत्र में जाम की समस्या, पानी की सप्लाई, जल निकाली, फ्लाईओवर का निर्माण, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और सांस्कृतिक संरचनाओं के संरक्षण समेत कई मुद्दों को हल करने का वादा किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 July 2024 8:55 PM IST