राजनीति: हिंदुत्व पर राहुल गांधी का बयान सुविचारित व खतरनाक सुधांशु त्रिवेदी

हिंदुत्व पर राहुल गांधी का बयान सुविचारित व खतरनाक  सुधांशु त्रिवेदी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है।

वाराणसी, 6 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो बयान दिया है, वो अनायास दिया गया बयान नहीं है। इसके पीछे के मंसूबों को समझने की जरूरत है।

इससे पहले इनका गठबंधन चेन्नई में कॉन्फ्रेंस कर चुका है, जिसका शीर्षक था 'रेडिकेशन आफ सनातन धर्म'। यानि हिंदू धर्म का समूल नाश। राहुल गांधी ने जो सदन में बोला है, वो हिंदुत्व के प्रति सुविचारित और एक खतरनाक प्रयोग है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने अटल जी की तेरह दिन की सरकर में सदन में कहा था कि लुटियंस दिल्ली में तब तक आपको मान्यता नहीं मिलती, जब तक आपको हिंदू होने पर शर्म न हो, राहुल गांधी उसी विरासत के प्रतीक हैं।

उन्होंने कहा कि इस्लाम में चित्र नही होता है, लेकिन राहुल गांधी सदन में अभय मुद्रा बता दिए, मुस्लिम पर्सनल लॉ और जमायते हिंद को इस पर ध्यान नहीं आया। हाथरस की घटना बहुत दुखद है, ऐसी घटना पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी राजनीति कर रहे है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 July 2024 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story