राजनीति: भाजपा नेताओं की सरपरस्ती में हरियाणा के सात जिलों में फिरौती गैंग सक्रिय आप

भाजपा नेताओं की सरपरस्ती में हरियाणा के सात जिलों में फिरौती गैंग सक्रिय  आप
आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कुरुक्षेत्र में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।

कुरुक्षेत्र, 10 जुलाई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कुरुक्षेत्र में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनुराग ढांडा ने कहा कि प्रदेश में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कभी व्यापारियों पर अंधाधुंध फायरिंग की जा रही है तो कहीं भाजपा के ही कार्यकर्ता के घर पर भी फायरिंग की गई।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के करीब सात जिलों में फिरौती गैंग सक्रिय है। लेकिन, प्रदेश की सरकार इन अपराधी घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम है। या तो भाजपा के नेताओं की सरपरस्ती में इस तरह के गैंग सक्रिय हो रहे हैं या फिर पुलिस के बड़े अधिकारियों की शह पर इस तरह के गैंग चल रहे हैं। प्रदेश में कहीं ना कहीं अंडरवर्ल्ड जैसा माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से नायब सैनी मुख्यमंत्री बने हैं, तब से वह अपनी सरकार को नहीं संभाल पा रहे, ना ही प्रदेश में कोई गृहमंत्री है और न ही मुख्यमंत्री प्रदेश को संभाल पा रहे हैं।

राई विधानसभा से विधायक मोहनलाल बडोली को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा हारे हुए उम्मीदवार को पद देकर इनाम दे रही है। हारे हुए उम्मीदवार को विशेष सम्मान देने पर पार्टी में भी खिलाफत हो जाती है, क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को तवज्जों नही मिलती।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 July 2024 4:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story