अन्य खेल: पेरिस ओलंपिक का रोमांच शुरू, फैंस का उत्साह चरम पर
पेरिस, 24 जुलाई (आईएएनएस)। पेरिस ओलंपिक गेम्स के लिए फैंस का उत्साह चरम पर है। दुनियाभर से खेल प्रशंसक खेल पेरिस में ओलंपिक को फॉलो करने के लिए पहुंच चुके हैं। आईएएनएस ने इन फैंस के साथ बातचीत की और ओलंपिक को लेकर इनके उत्साह के बारे में जाना।
एलन नाम के यूएस के एक फैन आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि, यह उनका 5वां ओलंपिक है। वह पहली बार पेरिस में आए हैं। उनके पिता 1984 से ओलंपिक का बतौर फैन हिस्सा रहे हैं, और उन्होंने अब तक 15 ओलंपिक गेम्स को एक फैन के तौर पर कवर किया है।
एलन को टिकट कलेक्ट करने का शौक है। उन्होंने भारत के बारे में कहा कि अगर भारत जीतता है तो उन्हें काफी खुशी होगी। हालांकि वह फिलहाल यह नहीं जानते हैं कि ओलंपिक में भारत के किस इवेंट में जीतने के ज्यादा चांस हैं।
गेम विलेज के बाहर उरुग्वे की नेशनल रग्बी सेवेन टीम के फैंस भी मौजूद थे, जिनमें टीम के खिलाड़ियों की माताएं शामिल थीं। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा हमारे बेटे खेल रहे हैं। हमें काफी मुश्किल ग्रुप मिला है, लेकिन हम आशावादी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी टीम पहले भी इस ग्रुप की फिजी टीम को हराया है। उन्होंने बताया कि उरुग्वे एक छोटा देश है, जिसके कम एथलीट ही पेरिस ओलंपिक में शिरकत कर रहे हैं।
पेरिस ओलंपिक को लेकर दर्शकों और फैंस का उत्साह देखते ही बनता है। इस बार ओलंपिक में सबसे ज्यादा 8.6 मिलियन (86 लाख) टिकट बेचे गए हैं।
भारत से भी 117 एथलीट देश के पदकों की संख्या बढ़ाने की जी-जान से तैयारी कर रहे हैं। पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में भारत ने सात पदक हासिल किए, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। भारत को इस बार नीरज चोपड़ा, अंतिम पंघाल, निखत जरीन, पीवी सिंधु, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी जैसे खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 July 2024 9:10 PM IST