अंतरराष्ट्रीय: सीएमजी का वानुअतु के प्रधानमंत्री के साथ साक्षात्कार
बीजिंग, 28 जुलाई (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने हाल में पेइचिंग में चीन की राजकीय यात्रा पर आये वानुअतु के प्रधानमंत्री चार्लोट साल्वाई का इंटरव्यू लिया।
इस मौके पर चार्लोट साल्वाई ने कहा कि यह मेरी दूसरी चीन यात्रा है। चीन में हुए व्यापक परिवर्तन, विशेषकर चीन में नवाचार ने मुझ पर गहरी छाप छोड़ी। इसके साथ संस्कृति के संरक्षण और विकास में चीन की उपलब्धि ने मुझे प्रभावित किया है। क्योंकि संस्कृति सभी का आधार है। संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ चीन सांस्कृतिक नवाचार भी बढ़ा रहा है। चीन ने बुनियादी संस्थापनों का निर्माण करने के साथ प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा की। यह उल्लेखनीय है।
चार्लोट साल्वाई ने आगे कहा कि चीन की मदद से वानुअतु में घाट और राजमार्ग का निर्माण हुआ। आपदा के समय चीन ने हमारा समर्थन किया और हमारे स्कूलों व रिहायशी क्षेत्रों में चिकित्सा सहायता दी। वानुअतु और चीन साझेदार हैं।
चार्लोट साल्वाई ने कहा कि चीन वानुअतु को दोस्त और भाई के रूप में देखता है। हम इसके लिए चीन के आभारी हैं। वानुअतु और चीन एक-दूसरे की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं और एक-दूसरे के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते।
चार्लोट साल्वाई ने यह भी कहा कि वानुअतु जलवायु परिवर्तन पर बड़ा ध्यान देता है। चीन ने इससे जुड़े अंतर्राष्ट्रीय कानून और संबंधित नीतियां बनाने में बड़ा योगदान दिया है। विश्व शांति साकार करने में चीन भी सक्रिय प्रयास कर रहा है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत मानव जाति साझा भविष्य वाले समुदाय की विचारधारा और विश्व विकास पहल, विश्व सुरक्षा पहल व विश्व सभ्यता पहल को लेकर हम पूरी तरह सहमत हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 July 2024 9:52 PM IST