राजनीति: भाजपा के अंदर मतभेद अब मनभेद की ओर बढ़ रहा अजय राय

भाजपा के अंदर मतभेद अब मनभेद की ओर बढ़ रहा  अजय राय
यूपी सरकार में नजूल भूमि अधिग्रहण बिल पर बवाल छिड़ा हुआ है। राज्य की विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ सत्ताधारी एनडीए घटक दल के कई नेता भी इसका विरोध कर रहे हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आईएएनएस के साथ खास बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा भाजपा के अंदर जो मतभेद है, वो अब मनभेद की तरफ बढ़ रहा है।

लखनऊ, 2 अगस्त (आईएएनएस)। यूपी सरकार में नजूल भूमि अधिग्रहण बिल पर बवाल छिड़ा हुआ है। राज्य की विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ सत्ताधारी एनडीए घटक दल के कई नेता भी इसका विरोध कर रहे हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आईएएनएस के साथ खास बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा भाजपा के अंदर जो मतभेद है, वो अब मनभेद की तरफ बढ़ रहा है।

अजय राय ने कहा, "नजूल की जमीन बहुत ही महत्वपूर्ण जगहों पर है। खास तौर पर कई शहर ऐसे हैं, जो नजूल की संपत्ति पर बसे हुए हैं। मेरा मानना है कि सरकार नजूल की जमीनों को केवल गुजराती व्यापारियों को बेचने की तैयारी कर रही है। इनको वोट बैंक के साथ-साथ नोट बैंक भी चाहिए।"

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "सरकार में जो विधायक चुनकर आते हैं, लगता है इनकी आपस में विधेयक को लेकर कोई चर्चा नहीं होती। बिल विधानसभा में आता है, इसके बाद विधान परिषद के कार्य पटल पर जाता है और संसदीय कार्य मंत्री द्वारा इसको प्रस्तुत किया जाता है। लेकिन, उसके बाद बिल को रोक दिया गया। मुझे लगता है, इन लोगों ने बिल को पढ़ा नहीं या फिर इनको जानकारी नहीं है। ये लोग आपस में ही लड़ रहे हैं, इसका मतलब है कि भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। आपस में जो मतभेद हैं, वो अब मनभेद की तरफ बढ़ता जा रहा है।"

यूपी कैबिनेट के मंत्री संजय निषाद ने कहा था कि अगर हम, लोगों के घरों को उजाड़ेंगे तो एक दिन जनता हमें सरकार से उखाड़ फेंकेगी। इस पर अजय राज ने कहा, भाजपा सरकार पहले से ही लोगों के घर उजाड़ रही है। रोज बुलडोजर चल रहा है। लखनऊ के अकबरनगर में लोगों के घरों को पूरी तरीके से उजाड़ दिया। अब यूपी की जनता सरकार को उखाड़ने का मन पूरी तरीके से बना चुकी है, लोकसभा का परिणाम सभी के सामने है और जो बचा है, वो 2027 के विधानसभा चुनाव में पूरा हो जाएगा।

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की छापेमारी होने वाली आशंका को लेकर अजय राय ने कहा, भाजपा का काम ही है षड़यंत्र रचना और ये लोग राहुल गांधी के पीछे शुरुआत से ही पड़े हैं। हालांकि ये कुछ कर नहीं पाएंगे क्योंकि राहुल गांधी ईमानदार हैं, पूरी मजबूती से खड़े हैं। वर्तमान समय में पूरे देश की जनता उनके साथ खड़ी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Aug 2024 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story