अपराध: बिहार आईएएस संजीव हंस व पूर्व विधायक गुलाब यादव पर केस करने वाली महिला से ईडी ने की पूछताछ
पटना, 3 अगस्त (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय ने आईएएस अधिकारी संजीव हंस और आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज कराने वाली महिला से पूछताछ की। महिला ने दोनों पर गैंगरेप का आरोप भी लगाया है।
पूछताछ के दौरान पीड़िता ने जांच में सहयोग का आश्वासन दिया और अपने बेटे का डीएनए टेस्ट कराने की भी मांग की। पिछले साल हंस और यादव पर महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। ईडी की जांच पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा की एक रिपोर्ट से शुरू हुई। रिपोर्ट में हंस और यादव द्वारा बड़ी मात्रा में पैसों के लेन-देन का उल्लेख किया गया है।
ईडी ने हंस और गुलाब यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़ी जांच शुरू की है। हंस के खिलाफ आरोप सामने आने के बाद बिहार सरकार ने गुरुवार को उन्हें ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव के पद से हटा दिया।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत 16 जुलाई को बिहार, दिल्ली और पुणे में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। हंस भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1997 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं, जबकि गुलाब यादव झंझारपुर से विधायक रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Aug 2024 7:17 PM IST