अपराध: बुलंदशहर की दिलेर छात्रा छेड़छाड़ का किया विरोध, मनचलों पर बरसाए थप्पड़
बुलंदशहर, 6 अगस्त (आईएएनएस)। यूपी के बुलंदशहर के थाना खानपुर इलाके में एक दिलेर छात्रा ने छेड़छाड़ का विरोध किया और साथ ही छेड़छाड़ करने वाले मनचलों को साइकिल से उतरकर चांटा मार दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, सोमवार को छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी, तभी दो लड़कों ने उसके साथ छेड़खानी की। छात्रा ने जब छेड़खानी का विरोध किया, तब दोनों युवकों ने छात्रा के साथ मारपीट की थी। इसके बाद छात्रा ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को पूरी बात बताई और फिर छात्रा के परिजनों ने दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। यह घटना खानपुर कस्बा के मुख्य बाजार की है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
इस घटना के बाद मंगलवार को छात्रा का सामना फिर से छेड़खानी करने वाले दोनों युवकों से हुई। इसके बाद छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपियों पर चांटा बरसाना शुरू कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
छात्रा का कहना है कि बाइक सवार दोनों युवक कई दिन से मेरा पीछा कर रहे थे। दोनों युवकों ने सोमवार को मेरे साथ अभद्रता और छेड़छाड़ की थी। छात्रा ने बताया कि इस दौरान जब उसने छेड़खानी का विरोध किया था तब दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की थी।
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि एक छात्रा से बाइक सवार दो युवकों ने छेड़खानी की थी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Aug 2024 9:28 PM IST