राजनीति: सुखबीर बादल पर हमला मुख्यमंत्री ने की पुलिस की तारीफ, कांग्रेस ने खड़े किए सवाल

सुखबीर बादल पर हमला  मुख्यमंत्री ने की पुलिस की तारीफ, कांग्रेस ने खड़े किए सवाल
शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के गेट पर जानलेवा हमला हुआ था। उन पर नारायण सिंह चौरा नाम के एक व्यक्ति ने गोली चलाई।

चंडीगढ़, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के गेट पर जानलेवा हमला हुआ था। उन पर नारायण सिंह चौरा नाम के एक व्यक्ति ने गोली चलाई।

हमले में सुखबीर सिंह बादल बाल-बाल बच गए। इसके बाद पंजाब पुलिस के जवानों ने हमलावर को दबोच लिया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब पुलिस के त्वरित एक्शन की तारीफ की है।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने इस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी सरकार की ही सराहना कर सकते हैं, भगवंत मान और क्या कहेंगे। पुलिस दो दिन से आरोपी पर नजर बनाए हुए थी, लेकिन पुलिस की नाकामी के कारण हरि मंदिर साहिब के बाहर गोली चली।

राजा वारिंग ने इस घटना को गुरुद्वारे में घटित एक अपराध बताया और मुख्यमंत्री से पूछा कि इस पर वे प्रशंसा कैसे कर सकते हैं। पंजाब सरकार में पूर्व मंत्री और अकाली दल नेता बिक्रमजीत मजीठिया द्वारा आरोपी के पूर्व मंत्री सुखजिंदर रंधावा के करीबी रिश्तेदार होने के बयान पर वारिंग ने कहा कि अगर किसी का भाई या कोई और हमला करता है, तो उसका सुखजिंदर रंधावा से क्या संबंध है?

सुखबीर सिंह बादल को अकाल तख्त की तरफ से धार्मिक सजा सुनाई गई है। अकाल तख्त की तरफ से जब सिख समुदाय से जुड़े किसी शख्स को सजा सुनाई जाती है, तो वह उसे माननी पड़ती है।

अकाल तख्त ने सुखबीर सिंह बादल पर 2007 से लेकर 2017 तक सत्ता में रहते हुए धार्मिक गलतियां करने के आरोप में सजा सुनाई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को माफी दिलवाने में मदद की थी। उन्होंने राम रहीम के खिलाफ शिकायत वापस लेने में अपनी शक्तियों का इस्तेमाल किया था।

इसके अलावा, उन पर पंथ के साथ गद्दारी करने का आरोप है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Dec 2024 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story