राजनीति: जंगपुरा के सपनों को साकार करना लक्ष्य मनीष सिसोदिया 

जंगपुरा के सपनों को साकार करना लक्ष्य  मनीष सिसोदिया 
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। पूरी पार्टी जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी सीट बदले जाने के बाद जंगपुरा इलाके में चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। अब उन्होंने अपना कार्यालय खोलकर उसे जंगपुरा के भविष्य के सपनों को साकार करने का केंद्र बताया।

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। पूरी पार्टी जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी सीट बदले जाने के बाद जंगपुरा इलाके में चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। अब उन्होंने अपना कार्यालय खोलकर उसे जंगपुरा के भविष्य के सपनों को साकार करने का केंद्र बताया।

मनीष सिसोदिया ने सोमवार को पूजा-पाठ करके इस केंद्र का उद्घाटन किया। अब यहीं से मनीष सिसोदिया अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए रणनीति बनाएंगे और चुनाव प्रचार करेंगे।

मनीष सिसोदिया ने कहा, "आज जंगपुरा में सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। यह सिर्फ एक कार्यालय नहीं, बल्कि जंगपुरा के भविष्य के सपनों को साकार करने का केंद्र होगा। यहां से हर बच्चे को शानदार शिक्षा सुनिश्चित करने, हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने और हर नागरिक को एक सुरक्षित, स्वच्छ और प्रगतिशील जंगपुरा देने की दिशा में काम होगा। यह कार्यालय उस सोच का प्रतीक है, जहां हर जंगपुरावासी अपनी उम्मीदें और सपने लेकर आ सके। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में यह सफर जंगपुरा को विकास और प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का है।"

गौरतलब है कि इस बार आम आदमी पार्टी ने अपनी सभी सीटों पर ज्यादातर प्रत्याशियों को बदल दिया है। साथ ही दूसरी पार्टी से आने वाले उम्मीदवारों को भी मौका दिया गया है। मनीष सिसोदिया के पटपड़गंज सीट को भी बदलकर उन्हें जंगपुरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। आम आदमी पार्टी ने इस बार चुनाव से पहले एक सर्वे कराया था। जिसके मुताबिक उन्होंने इस बार कई सीटों पर प्रत्याशियों में फेरबदल किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Dec 2024 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story