- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- लोहे के कबाड़ से पेंच पार्क में बन...
Seoni News: लोहे के कबाड़ से पेंच पार्क में बन रहा टाइगर का दुनिया का सबसे बड़ा स्टैच्यू

- खवासा में किया जा रहा निर्माण, 36 फिट लंबा बनाया जा रहा
- खवासा में चल रहा प्रतिमा निर्माण कार्य अब लगभग अपनी पूर्णता की ओर है।
- दुनिया में सबसे बड़ी बाघ की प्रतिमा अमेरिका के जार्जिया राज्य में है जो कि 8 फिट ऊंची और 14 फिट लंबी है।
Seoni News: पेंच टाइगर रिजर्व में मिशन लाइफ अंतर्गत लोहे की सामग्रियों के कबाड़ से टाइगर का विशालकाय स्टैच्यू बनाया जा रहा है। इंटरनेट में उपलब्ध वल्र्ड रिकार्ड एकेदमी के आधार पर पेंच प्रबंधन का कहना है कि दुनिया में सबसे बड़ी बाघ की प्रतिमा अमेरिका के जार्जिया राज्य में है जो कि 8 फिट ऊंची और 14 फिट लंबी है।
जबकि पेंच टाइगर रिजर्व में बन रही लोहे के स्क्रैप मटेरियल की यह बाघ कलाकृति पूर्ण होने के उपरांत 16 फिट से अधिक उंची एवं 36 फिट से भी अधिक लंबी होगी। पेंच पार्क के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि लोहे की अनुपयोगी सामग्रियों जैसे पुरानी साइकिल, पाइप, जंग लगी लोहे की चादरें आदि विविधतापूर्ण सामग्रियों से उक्त प्रतिमा का निर्माण इस साल जनवरी माह में प्रारंभ किया गया था।
खवासा में चल रहा प्रतिमा निर्माण कार्य अब लगभग अपनी पूर्णता की ओर है। डिप्टी डायरेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मिशन लाइफ के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा तीन आर सूत्रों रिड्यूस, रियूज एवं रिसाईकल की भावना के अंतर्गत टाइगर की विशालकाय प्रतिमा बनाई जा रही है।
जिस तरह से प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया का प्रतीक चिन्ह एक सिंह को बनाया था और वह सिंह भी अनुपयोगी लोहे की सामग्री से बना डिजाइन था, उसी से प्रेरणा लेकर लोहे के स्क्रैप मटेरियल के इस बाघ कलाकृति की संकल्पना की गई है।
Created On :   19 July 2025 1:08 PM IST