Seoni News: धनौरा थाना अंतर्गत हालोन नदी के पास कार और पिकअप की भिड़ंत में दो घायल

धनौरा थाना अंतर्गत हालोन नदी के पास कार और पिकअप की भिड़ंत में दो घायल
  • घंसौर थाना क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा जाने से दो लोग घायल हो गए।
  • हालोन नदी के पास घटना, कैश लेने कार से जा रहे थे धनौरा

Seoni News: धनौरा थाना अंतर्गत हालोन नदी के पास पिकअप और कार की भिड़ंत में कार सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सिवनी निवासी अखिलेश डहेरिया सहकारी बैंक घंसौर में बैंकिंग सहायक के पद पर पदस्थ है। वह अपने साथी कर्मचारी विजय कुमार यादव के साथ कैश लेने सहकारी बैंक की धनौरा शाखा कार क्रमांक एसपी 22 सीए 8191 से जा रहे थे।

हालोन नदी पुलिया के पास मोड के पास पहुंचे ही थे कि धनौरा तरफ से जा रही पिकअप क्रमांक एम 20 जेड 5299 ने उनकी कार को टक्कर मार दी। कार सवार दोनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया है।

बोलेरो की टक्कर से तीन घायल

अरी थाना के रैयतवाड़ी गांव के पास बोलेरो जीप की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि जनता नगर निवासी शहबाज उर्फ आशु खाान, अनस खान और उनका साथी धरमकुआं से सरेखा बाइक क्रमांक एमपी 22 एमएफ 7704 से जा रहे थे।

रैयतवाड़ी के पास सामने से आ रही बोलेरो जीप सीजी17 डी 0866 ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शहबाज और अनस को अधिक चोट लगी है। पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पत्थर से टकराई बाइक, दो सवार घायल

घंसौर थाना क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा जाने से दो लोग घायल हो गए। घंसौर पुलिस ने बताया कि ग्राम दिवारी निवासी चैनसिंह सैय्याम (27) व खेमसिंह मरावी (35) मंगलवार की सुबह बाइक में सवार होकर घंसौर से अपने गांव दिवारी लौट रहे थे, तभी कुल्लू माता मंदिर के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गई।

जिससे दोनों घायल हो गए। जिन्हेंं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां उनका उपचार जारी है।

Created On :   17 July 2025 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story