Seoni News: मकान में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक, ग्राम बघराज की घटना

मकान में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक, ग्राम बघराज की घटना
  • मकान में लगी आग
  • गृहस्थी का सामान जलकर खाक
  • ग्राम बघराज की घटना

Seoni News: लखनवाड़़ा थाना अंतर्गत नागपुर रोड स्थित ग्राम बघराज स्थित एक सूने मकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। बताया गया कि ग्राम बघराज निवासी विपतलाल डॉभने की पत्नी बच्चों सहित मायके गई हुई थी। वही विपतलाल गुरुपूर्णिमा के अवसर पर पूजन-अर्चन करने हनुमान मंदिर गए हुए थे। तभी उन्हें सूचना मिली की उनके सूने मकान में आग लग गई। सूचना पर घर पहुंचे विपतलाल ने देखा की उनका घर सहित अनाज, कपड़े, कागजात सहित सारा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर दमकल वाहन पहुंचा। वहीं राजस्व विभाग की टीम भी पहुंची। पीडि़तों ने बताया कि उन्हें काफी नुकसान हुआ है। शासन से उचित मुआवजा मिलना चाहिए।

Created On :   11 July 2025 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story