- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- कोतवाली थाना अंतर्गत दादू धर्मशाला...
Seoni News: कोतवाली थाना अंतर्गत दादू धर्मशाला के सामने कार ने बाइक को टक्कर मार दी

- घटना की रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ की गई।
- कोतवाली पुलिस ने कुआं से बोरवेल की लीड एवं कनेक्शन तार की चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है।
Seoni News: कोतवाली थाना अंतर्गत दादू धर्मशाला के सामने कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सुकरी गांव निवासी छाया सनोडिय़ा अपने पति के साथ बाइक क्रमांक एमपी 22 एमएम 0744 से छिंदवाड़ा चौक से बुधवारी बाजार आ रहे थे, तभी दादू धर्मशाला के सामने पीछे से आ रही कार क्रमांक एमपी 51 सीए 1106 ने बाइक को टक्कर मार दी।
बोरवेल की लीड चोरी करने वाला पहुंचा जेल
कोतवाली पुलिस ने कुआं से बोरवेल की लीड एवं कनेक्शन तार की चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बताया कि लूघरवाड़ा निवासी राहुल पिता छोटेलाल बघेल के ग्राम सिमरिया स्थित बोरवेल की लीड को किसी अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया था।
घटना की रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ की गई। टीम गठित कर सीसीटीव्ही फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सामने आए संदिग्ध ग्राम नगझर निवासी अहीफ खान पिता रफीक खान (34) को पकड़ा गया।
पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई 6 किलो तार जब्त कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा है।
Created On :   10 July 2025 6:45 PM IST