Seoni News: डेढ़ साल के मासूम को ऑटो ने रौंदा, बच्चे की मौत,आरोपी आटो चालक फरार

डेढ़ साल के मासूम को ऑटो ने रौंदा, बच्चे की मौत,आरोपी आटो चालक फरार
  • डेढ़ साल के मासूम को ऑटो ने रौंदा
  • बच्चे की मौत,आरोपी आटो चालक फरार

Seoni News: शहर के भगत ङ्क्षसह वार्ड की केजीएन कॉलोनी में गुरुवार की दोपहर को डेढ़ साल के मासूम बच्चे को ऑटो ने रौंद दिया। इस घटना में बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ऑटो लेकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

ये है घटना

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केजीएन कॉलोनी निवासी आसिफ खान का डेढ़ साल का बेटा रूहान घर के सामने खेल रहा था। तभी वहां से गुजर रहा ऑटो उसे रौंदते हुए भाग गया। आसपास के लोगों की नजर रूहान पर पड़ी तो उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। कोतवाली टीआई किशोर वामनकर का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Created On :   4 July 2025 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story