समाज: मोतिहारी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, लोगों से पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने की अपील

मोतिहारी, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सभी घरों में सोलर सिस्टम लगाने और बिजली बिल से छुटकारा दिलाने की घोषणा की है। योजना के तहत हर व्यक्ति को एक यूनिट लगाने पर 78 हजार की सब्सिडी मिलेगी। साथ ही बिजली बिल में बचत के साथ-साथ बिल से मुक्ति भी मिलेगी।
केंद्र की मोदी सरकार की पीएम सूर्य घर योजना को लेकर जगह-जगह पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मोतिहारी में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। वहीं सोलर सिस्टम से जुड़े लोगों ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और लोगों से इस योजना का लाभ लेने की अपील की।
वहीं विभिन्न कंपनी से जुड़े लोगों ने लोगों को सौर ऊर्जा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना से लोग बिजली बिल बचत के साथ-साथ बिजली की बिक्री भी कर सकेंगे और एक यूनिट पर तीन लाख का खर्च आता है, इसमें 78 हजार रुपये की सब्सिडी भी मिलेगी।
सौर ऊर्जा एक्सपर्ट अभिषेक लोहिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर योजना लॉन्च की है। यह योजना पूरे भारत के लोगों के लिए है। तीन किलोवाट पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इस सोलर पैनल के लगवाने से 80 से 90 प्रतिशत बिजली का बिल कम हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है की 1 करोड़ घरों में 78 हजार करोड़ तक की सब्सिडी देकर, हम लोगों को बिजली बिलाें से राहत दें। लोग सोलर प्लांट लगाकर बिजली बनाएंगे और उसे बेच भी सकते हैं। इसके लिए हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Dec 2024 7:50 PM IST