खेल: दिल्ली प्रीमियर लीग सीआईएसएफ की जीत, रॉयल ने यूनाइटेड भारत को धुना

नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली प्रीमियर लीग में खिताब की दावेदार सीआईएसएफ ने फ्रेंड्स यूनाइटेड को 2-0 से परास्त कर पूरे तीन अंकों के साथ अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है l आज यहां नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए मैच में पुलिस खेलों की विजेता सीआईएसएफ ने फ्रेंड्स यूनाइटेड को 2-0 से हराया l साहिल औऱ शहजाद ने एक एक गोल बांटे l
दिन के पहले मैच में रॉयल रेंजर्स ने लीग की फिसड्डी टीम यूनाइटेड भारत को 7-0 से रौंद डाला l रॉयल रेंजर्स की जीत का आकर्षण प्लेयर ऑफ द मैच कुशाग्र की शानदार हैट्रिक रही। आशू ने दो और शिखर तथा बिजॉय ने एक-एक गोल बांटे l
आज की जीत से सीआईएसएफ ने 20 मैचों में 44 अंक जुटा लिए हैं l रॉयल रेंजर्स के 37 अंक हैं l यूनाइटेड भारत ने 22 मैचों में 7 अंक बना कर अपना आखिरी स्थान बनाए रखा है l
सीआईएसएफ ने हाल ही में पुलिस खेलों का खिताब जीता था लेकिन आज उसका प्रदर्शन चैंपियन जैसा नहीं रहा l खासकर अग्रिम पंक्ति ने आसान मौके गंवाए l वरना जीत का अंतर बड़ा हो सकता था l
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 March 2025 8:06 PM IST