फास्ट फूड नहीं, स्लो पॉइजन है मोमोज, जो चुपचाप बिगाड़ रहा है आपकी सेहत

फास्ट फूड नहीं, स्लो पॉइजन है मोमोज, जो चुपचाप बिगाड़ रहा है आपकी सेहत
मोमोज नाम सुनते ही मुंह में पानी आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये छोटा सा सफेद दिखने वाला मोमोज आपके सेहत के लिए काल है और भविष्य धीरे-धीरे बर्बाद कर रहा है? ये खाने में भले ही बहुत स्वादिष्ट होते हैं, लेकिन धीरे-धीरे आपके शरीर को बीमारियों का घर बना देते हैं।

नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)। मोमोज नाम सुनते ही मुंह में पानी आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये छोटा सा सफेद दिखने वाला मोमोज आपके सेहत के लिए काल है और भविष्य धीरे-धीरे बर्बाद कर रहा है? ये खाने में भले ही बहुत स्वादिष्ट होते हैं, लेकिन धीरे-धीरे आपके शरीर को बीमारियों का घर बना देते हैं।

मोमोज बनाने में सबसे पहले जिस चीज का इस्तेमाल किया जाता है, वह है मैदा। मैदा गेहूं से तैयार किया जाता है, लेकिन इसे रिफाइन करने की प्रक्रिया में इससे फाइबर और प्रोटीन पूरी तरह निकाल दिए जाते हैं।

इस प्रक्रिया के बाद जो बचता है, वह केवल डेड स्टार्च होता है। इस तरह का मैदा शरीर में एसिडिक प्रभाव पैदा करता है, जिससे यह हड्डियों में जाकर कैल्शियम को सोख लेता है और धीरे-धीरे उन्हें कमजोर बना देता है। इसके अलावा, मैदा पचाने में भी काफी मुश्किल होता है और यह आंतों में चिपककर ब्लॉकेज का कारण बन सकता है।

मार्केट में मिलने वाले मोमोज अक्सर सफेद और बेहद सॉफ्ट दिखाई देते हैं। इन्हें इस रूप में लाने के लिए दुकानदार इसमें ब्लीच, क्लोरीन गैस, बेंजोयल परॉक्साइड और एजो कार्बेमाइड जैसे रासायनिक पदार्थ मिलाते हैं। ये केमिकल्स किडनी और पैंक्रियास पर बुरा असर डालते हैं और डायबिटीज का खतरा बढ़ा सकते हैं।

इसके अलावा, मोमोज के साथ मिलने वाली तीखी लाल चटनी भी कम खतरनाक नहीं होती। इसे बनाने में अत्यधिक लाल मिर्च, सिरका और अन्य तीखे मसालों का प्रयोग किया जाता है, जो पाचन तंत्र पर बुरा प्रभाव डालते हैं। इसका अधिक सेवन करने से पाइल्स, गैस्ट्राइटिस, पेट और आंतों से ब्लीडिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि कुछ जगहों पर बिकने वाले नॉन-वेज मोमोज में मांस की क्वालिटी सही नहीं होती है। वहीं, वेज मोमोज में भी कई बार सड़ी-गली या बासी सब्जियां मिलाई जाती हैं। ऐसे मोमोज शरीर में बैक्टीरिया और संक्रमण का खतरा बढ़ा देते हैं, जिससे फूड पॉइजनिंग और अन्य बीमारियां हो सकती हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Nov 2025 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story