संस्कृति: हिमाचल के कुल्लू में होली की धूम, ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरके लोग

हिमाचल के कुल्लू में होली की धूम, ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरके लोग
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में गुरुवार को होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं, ढालपुर के रथ मैदान में डीजे की धुन पर युवा भी खूब थिरके।

कुल्लू, 13 मार्च, (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में गुरुवार को होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं, ढालपुर के रथ मैदान में डीजे की धुन पर युवा भी खूब थिरके।

सुबह से ही यहां पर विभिन्न टोलियां रंग उड़ाती नजर आईं और घर-घर जाकर बड़े-बुजुर्गों के साथ होली खेलकर उनका आशीर्वाद भी लिया।

कुल्लू जिले में दो दिन पहले ही होली का त्योहार शुरू हो जाता है। बुधवार को छोटी होली और गुरुवार को बड़ी होली का आयोजन किया गया। इसके अलावा भुंतर, शमशी, मोहल, गांधीनगर में भी युवा अलग-अलग टोलियों में होली खेलते नजर आए।

ढालपुर के रथ मैदान में भी देवता गोहरी युवक मंडल द्वारा डीजे की व्यवस्था की गई थी, जिसमें सैकड़ों युवा होली के गीतों पर झूमते रहे। इसके अलावा लोअर ढालपुर, सरवरी, अखाड़ा बाजार, सुल्तानपुर में भी ढोल नगाड़ों की थाप पर टोलियां झूमती रहीं और होली के गीत गाती रहीं। सभी अपने आस-पड़ोस तथा रिश्तेदारों के घर होली खेलने पहुंचे और होली की भी बधाई दी।

नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने लोगों को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली का त्योहार जिला कुल्लू में धूमधाम से मनाया जाता है और आज भी यहां पर बैरागी समुदाय के द्वारा सैकड़ों साल पुरानी परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। ऐसे में होली का त्योहार आपसी भाईचारे का प्रतीक है और इससे लोगों में सद्भावना भी बढ़ती है। लोग घर-घर जाकर होली के गीत गाते हैं और अपने-अपने देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी ग्रहण करते हैं।

कुल्लू में होली खेलने आए 92 साल के एक बुजुर्ग ने बताया कि वह पिछले 50 साल से लगातार होली खेलने के लिए ढालपुर आते हैं और रंगों के त्योहार के बीच खुशियां मनाते हैं। बुजुर्ग ने बताया कि आज की होली में थोड़ा बदलाव जरूर हुआ है, लेकिन लोग अब भी अपने भाईचारे की संस्कृति को अपनाए हुए हैं। ऐसे में होली के त्योहार के माध्यम से सभी लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं और भाईचारे की भी मिसाल पैदा करते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 March 2025 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story