अपराध: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा तस्करी में शामिल चार शातिर गिरफ्तार

नोएडा  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा तस्करी में शामिल चार शातिर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दादरी, सेक्टर-63 और सेक्टर-113 पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। तीनों थानों की पुलिस ने कुल चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 6 किलो 250 ग्राम गांजा, नगद रुपए तथा आपराधिक दस्तावेज बरामद किए हैं।

नोएडा, 2 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दादरी, सेक्टर-63 और सेक्टर-113 पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। तीनों थानों की पुलिस ने कुल चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 6 किलो 250 ग्राम गांजा, नगद रुपए तथा आपराधिक दस्तावेज बरामद किए हैं।

थाना दादरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो तस्कर गिरफ्तार किए हैं। उनके कब्जे से 2.9 किलो गांजा बरामद हुआ है। थाना दादरी पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मकबूल और शमसू हैं, जो ग्राम डासना, थाना वेव सिटी, गाजियाबाद के निवासी हैं। दोनों के कब्जे से 2 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। इनके विरुद्ध थाना दादरी में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। शमसू पर पहले से भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए 1.25 किलो गांजा और नगद रुपए बरामद किए हैं। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने बीट पुलिसिंग की सहायता से मोनिस खान को छिजारसी अंडरपास से गिरफ्तार किया। मोनिस नोएडा के चोटपुर कॉलोनी का निवासी है और उसकी उम्र 19 वर्ष है। उसके पास से 1 किलो 250 ग्राम गांजा और 1,790 रुपए नगद बरामद किए गए हैं।

इसके अलावा थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए 2.1 किलो गांजा बरामद किया है। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मैनुअल और लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से जीतेंद्र उर्फ मच्छर को सेक्टर-71 अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त वर्तमान में ग्रेटर नोएडा की शंकर कॉलोनी में रह रहा है। उसके पास से 2 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है, जबकि वह पूर्व में भी गुंडा एक्ट (2017) और एनडीपीएस एक्ट (2022) के तहत आरोपी रह चुका है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 May 2025 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story