शिक्षा: नीट (यूजी) परीक्षा छात्रों को पास होने की है पूरी उम्‍मीद, तो कोई नर्वस

नीट (यूजी) परीक्षा  छात्रों को पास होने की है पूरी उम्‍मीद, तो कोई नर्वस
राष्ट्रीय स्नातक पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2025 रविवार को देश भर में होने वाली है, जिसमें 22.7 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। मेडिकल प्रवेश परीक्षा देशभर के 500 से अधिक शहरों में 5,453 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। कुछ छात्रों को पास होने की पूरी उम्मीद है तो कुछ छात्र नर्वस हैं।

नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्नातक पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2025 रविवार को देश भर में होने वाली है, जिसमें 22.7 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। मेडिकल प्रवेश परीक्षा देशभर के 500 से अधिक शहरों में 5,453 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। कुछ छात्रों को पास होने की पूरी उम्मीद है तो कुछ छात्र नर्वस हैं।

नीट यूजी परीक्षा चूरू शहर के 10 केंद्रों पर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा में 3114 परीक्षार्थी बैठेंगे। चूरू के लोहिया कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, लॉ कॉलेज, राउमावि गाजसर, गोयनका स्कूल, बागला बालिका स्कूल, बागला स्कूल, राजकीय गर्ल्स कॉलेज एवं पारख बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा करवाई जाएगी।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान परीक्षा केंद्र पर पहुंचे छात्र आमिर ने बताया कि मैं पूरी तैयारी के साथ नीट की परीक्षा देने जा रहा हूं। यह नीट की पहली परीक्षा होगी। मेहनत बहुत की है। पहली बार में ही परीक्षा पास करने की उम्मीद है। वहीं, पूजा ने बताया कि यह उनका दूसरा प्रयास है। उन्होंने कहा कि तैयारी अच्छी तरह से की है फिर भी थोड़ी नर्वस हूं। अल्का ने बताया कि तैयारी अच्छी की है। जी-जान लगाकर मेहनत की है, सफलता मिलनी चाहिए। मोहित कुमार ने बताया कि बहुत अच्छी तैयारी करके आया हूं। लंबे समय से नीट की तैयारी कर रहा हूं, उम्मीद है कि जरूर सफलता मिलेगी। पिछली बार कुछ नंबर से पीछे रह गया था।

वहीं, गुजरात के वडोदरा शहर में 17 केंद्रों पर 6233 छात्र नीट परीक्षा देंगे। सुबह से ही परीक्षा केंद्र पर अपने माता-पिता के साथ परीक्षार्थी पहुंच रहे हैं। श्री श्रेयस एजुकेशन ट्रस्ट की एकेडमिक हेड नीता जानी ने बताया कि वडोदरा में आठ सेंटर हैं, जिसमें से एक हमारी ग्रांटेड शाला है। इसमें दस ब्लॉक दिए गए हैं। एक ब्लॉक में 24 परीक्षार्थी बैठेंगे। कुल 240 छात्र परीक्षा देने आ रहे हैं। इसके लिए मैनेजमेंट ने सारी सुविधा दे रखी है। बायोमैट्रिक के बाद छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कराई जाती है। किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए जैमर भी लगाया गया है। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा का समय दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक का है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने गाइडलाइन जारी की है जिसके मुताबिक सारी व्यवस्था की गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 May 2025 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story