Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रामबन में सड़क हादसा, तीन जवानों की हुई मौत, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के रामबन में सड़क हादसा, तीन जवानों की हुई मौत, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने जताया दुख
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने जताया दुख
  • हादसे में तीन जवानों की हुई मौत
  • जम्मू-कश्मीर के रामबन में सड़क हादसा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के रामबन में रविवार को हुए सड़क हादसा हुआ। जिसमें भारतीय सेना के तीन जवानों की जान चली गई। इस हादसे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया।

राहुल गांधी की प्रतिक्रिया

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी रामबन हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा, ''जम्मू-कश्मीर के रामबन में सेना की वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हमारे कई जवानों की शहादत का समाचार बेहद दुखद है। शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।''

कांग्रेस पार्टी ने हादसे पर दुख जताते हुए अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा, ''जम्मू-कश्मीर के रामबन में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से कई जवानों के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें। इस मुश्किल वक्त में कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ हैं।''

हादसे पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- जम्मू-कश्मीर के रामबन में हुई भयानक त्रासदी के बारे में सुनकर अत्यंत दुख हुआ, जहां एक वाहन दुर्घटना में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए। हम राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा को सलाम करते हैं। हमारे बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं।

उन्होंने आगे लिखा, ''इस वर्ष मार्च में इसी घाटी में नागरिकों से जुड़ी एक ऐसी ही घातक घटना घटित होने के मद्देनजर हम अधिकारियों से भविष्य में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल उचित और पर्याप्त सुरक्षा उपाय लागू करने का आग्रह करते हैं।''

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन जवानों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया, "आज जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले में बैटरी चश्मा के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में गिर गया। तीन सैनिकों की मौके पर जान चली गई।"

Created On :   4 May 2025 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story