राजनीति: नोएडा 'वन नेशन-वन इलेक्शन' के समर्थन में भाजपा का 'प्रबुद्ध समागम'

नोएडा  वन नेशन-वन इलेक्शन के समर्थन में भाजपा का प्रबुद्ध समागम
उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 91 में रविवार को 'वन नेशन-वन इलेक्शन' को लेकर प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य देशभर में लोकसभा और विधानसभा चुनावों को साथ कराने की आवश्यकता के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, स्थानीय सांसद महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, विधायक तेजपाल नागर, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता भी मौजूद थे।

नोएडा, 4 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 91 में रविवार को 'वन नेशन-वन इलेक्शन' को लेकर प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य देशभर में लोकसभा और विधानसभा चुनावों को साथ कराने की आवश्यकता के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, स्थानीय सांसद महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, विधायक तेजपाल नागर, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता भी मौजूद थे।

महेश शर्मा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए 'वन नेशन-वन इलेक्शन' को देश की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जरूरत को समझा है। 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से चुनाव में खर्च होने वाले लाखों करोड़ रुपए की बचत होगी और समय की बचत के साथ-साथ विकास के मार्ग पर देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इन सब परिस्थितियों को देखते हुए रविवार को 'वन नेशन-वन इलेक्शन' का जो विषय और संकल्प प्रधानमंत्री ने दिया है, हम सब मिलकर उसे पूरा करेंगे। इसे विशाल जनसमर्थन मिल रहा है।

सुनील बंसल ने कहा कि पूरे देश में 'वन नेशन-वन इलेक्शन' को लेकर एक अभियान चला हुआ है। जनता का बड़ा समर्थन आया है कि देश में एक साथ चुनाव होने चाहिए। देश में बार-बार चुनाव होने से कई समस्याएं पैदा हो जाती हैं। इस अभियान को अच्छा जनसमर्थन मिल रहा है।

पंकज सिंह ने कहा कि लोगों को लगता है कि देश के विकास के लिए 'वन नेशन-वन इलेक्शन' जरूरी है।

फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डी. के गुप्ता ने कहा, 'वन नेशन, वन इलेक्शन' एक संकल्प है। यह एक मुहिम है, एक आंदोलन है, जो इस देश में बहुत तेजी से बढ़ना चाहिए और बढ़ भी रहा है। चुनाव में करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जाते हैं। 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से इसको बचाया जा सकता है। इस खर्च से स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ाना है, गरीबी हटानी है और भ्रष्टाचार कम करना है।

पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने कहा कि अगर 'वन नेशन, वन इलेक्शन' लागू हो जाए तो इससे आठ लाख करोड़ की बचत होगी। इस बचत को देश के विकास के लिए अन्य मदों में खर्च किया जा सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 May 2025 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story