सुरक्षा: आतंकी हमले का करारा जवाब दे केंद्र सरकार, समाजवादी लोग साथ धर्मेंद्र यादव 

आतंकी हमले का करारा जवाब दे केंद्र सरकार, समाजवादी लोग साथ  धर्मेंद्र यादव 
आजमगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

अयोध्या, 4 मई (आईएएनएस)। आजमगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। इस घटना पर समाजवादी पार्टी ही नहीं, बल्कि पूरा देश आज एक है। सभी लोग चाहते हैं कि कठोरतम कार्रवाई हो। अब केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह कठोर कार्रवाई करे और ऐसी घटना करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई मौकों पर कहा है कि हम समाजवादी लोग देश और सरकार के साथ हैं।"

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के सपा की जमीन खिसकने वाले बयान पर धर्मेंद्र यादव ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, "उनके बारे में क्या कहा जाए। लोग जरा मऊ के रिजल्ट को देख लें।"

देश में जातीय जनगणना कराने के फैसले पर सपा सांसद ने कहा, "जहां तक जातीय जनगणना का सवाल है तो मुलायम सिंह यादव, शरद पवार, लालू यादव ने बहुत पहले इस मांग की शुरुआत की थी। हमने भी जब मौका मिला, सदन में इस पर अपनी बात रखी। ऐसे में समाजवादियों ने लगातार इसकी मांग की है। सपा और पीडीए की जो एकता है और अखिलेश यादव के नेतृत्व के दबाव में जाकर केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने की घोषणा की है। हम इस घोषणा का समर्थन करते हैं और साथ ही उम्मीद करते हैं कि कोई हेरा-फेरी नहीं होगी। पूरा देश चाहता है कि निष्पक्षता के साथ जातीय जनगणना हो।"

धर्मेंद्र यादव ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर कहा, "यह पूरी तरह से भाजपा की तानाशाही और षड्यंत्र फैलाने का एक हिस्सा है। जो जेपीसी का गठन किया गया है, मैं स्वयं उसमें हूं। यह पूरी तरह से असंवैधानिक है। डॉ. भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान का यह खुला उल्लंघन है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 May 2025 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story