रक्षा: पाकिस्‍तान को सबक सिखाने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' जरूरी था राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना

पाकिस्‍तान को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर जरूरी था  राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना
पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक से लिया है। भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है। राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ये कार्रवाई जरूरी थी।

जम्‍मू-कश्‍मीर, 7 मई (आईएएनएस)। पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक से लिया है। भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है। राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ये कार्रवाई जरूरी थी।

राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान को मालूम होना चाहिए कि भारत में लोगों द्वारा चुनी गई सरकार है और नरेंद्र मोदी इसका नेतृत्व कर रहे हैं। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। पहले भी पुलवामा और उरी हमले का जवाब भारतीय सेना दे चुकी है। आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया गया था। उसके बाद बॉर्डर पर थोड़ी शांति हो गई थी लेकिन पाकिस्तान है कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है।

खटाना ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला कराया। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी। आतंकवादियों ने लोगों को चुन-चुनकर निशाना बनाया था। पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का जवाब देना जरूरी था। पाकिस्तान के दहशतगर्दी के जो ठिकाने हैं, उन्हें भारत ने ध्वस्त किया है। आशा है कि इसका सबूत जरूर मिलेगा।

गौरतलब है कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के करीब दो हफ्ते बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट ने बैसरन घाटी में 26 लोगों की निर्ममता से हत्या कर दी थी। भारतीय सेना के मुताबिक, हमलावरों से जुड़े आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाकर यह 'ऑपरेशन सिंदूर' सटीकता के साथ किया गया। भारत सरकार ने पुष्टि की है कि सभी नौ ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया गया, जिससे पाकिस्तान में कोई भी नागरिक या सैन्य ढांचा प्रभावित नहीं हुआ।

22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में भारत की कार्रवाई का हिस्सा था, जिसमें जम्मू-कश्मीर में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी। यह ऑपरेशन भारत द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए एक सुनियोजित कदम था कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 May 2025 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story