सुरक्षा: बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ टीम के साथ नोएडा पुलिस ने की सुरक्षा ड्रिल

नोएडा, 7 मई (आईएएनएस)। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बुधवार को बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की टीम के साथ एक विशेष सुरक्षा ड्रिल और ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। यह आयोजन बुधवार सुबह शुरू हुआ और इसमें सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े तमाम अहम पहलुओं पर अभ्यास किया गया।
इस अवसर पर सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्रीय सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीआईजी स्तर के अधिकारी द्वारा की गई, जिसमें डीसी नोएडा और सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने भी भाग लिया। वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने इस अभ्यास की गंभीरता और महत्त्व को दर्शाया।
ड्रिल के दौरान आपातकालीन प्रतिक्रिया, मेट्रो परिसर की त्वरित तलाशी, यात्री निकासी की प्रक्रिया, विस्फोटक सामग्री की पहचान और निष्क्रियता, साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी की प्रक्रिया को अभ्यास में लाया गया। मेट्रो स्टाफ और सुरक्षा बलों के बीच समन्वय की परीक्षा भी इस अभ्यास के माध्यम से ली गई। इस सुरक्षा अभ्यास का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि भविष्य में किसी भी तरह की आतंकवादी या आपराधिक गतिविधियों की स्थिति में मेट्रो परिसर में तैनात सुरक्षाबल त्वरित और प्रभावशाली तरीके से प्रतिक्रिया दे सकें। मेट्रो यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसे अभ्यास नियमित रूप से करके सीआईएसएफ यह सुनिश्चित करता है कि हर चुनौती का सामना प्रभावशाली तरीके से किया जा सके।
गौरतलब है कि इससे पहले गौतमबुद्ध नगर पुलिस कई मॉल में जाकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुकी है और मॉक ड्रिल की है। नोएडा पुलिस के साथ बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौजूद रही। नोएडा पुलिस की यह कोशिश है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी फोर्सेज और सिक्योरिटी को पूरी तरह से दुरुस्त कर दिया जाए।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 May 2025 2:20 PM IST