Operation Sindoor: 'सेनाएं हमें बहुत सुरक्षित महसूस कराती हैं...', एक्टर अनुपम खेर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर दी प्रतिक्रिया

- एक्टर अनुपम खेर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर दी प्रतिक्रिया
- कहा- 'सेनाएं हमें बहुत सुरक्षित महसूस कराती हैं'
- कहा- मेरी छाती गर्व से ऊपर हो गई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। इस कार्रवाई से पूरे देश में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई है।
अनुपम खेर ने दी प्रतिक्रिया
इस बीच अभिनेता अनुपम खेर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर इस बात का सबूत है कि जो हमारे देश की तरफ आंख उठाकर देखेगा। जो हमारे देश में आतंक लाने की कोशिश करेगा, जो हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाने की कोशिश करेगा, हम उसका क्या हाल कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आज सुबह जब भारतीय उठे उन्हें एक सुरक्षा की अनुभूति हुई। उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि हमारा नेतृत्व, हमारे देश की सेनाएं हमें बहुत सुरक्षित महसूस कराती हैं। इस ऑपरेशन की जानकारी 2 महिला अधिकारियों द्वारा दी गई। इससे मेरी छाती गर्व से ऊपर हो गई।
Created On :   7 May 2025 11:00 PM IST