IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स की रोमांचक जीत, KKR को 2 विकेट से हराया, धोनी की कप्तानी का जलवा बरकरार

- चेन्नई सुपर किंग्स की रोमांचक जीत
- KKR को 2 विकेट से हराया
- धोनी की कप्तानी का जलवा बरकरार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ईडन गार्डन्स में खेले गए IPL के हाई-वोल्टेज मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 विकेट से हरा दिया। KKR के लिए प्लेऑफ की दौड़ में यह मैच बेहद अहम था, लेकिन CSK ने आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में बाजी मार ली। CSK के कप्तान एमएस धोनी ने 17 रन की नाबाद पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया।
KKR ने दिया 180 रनों का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 179 रन बनाए। जवाब में CSK की शुरुआत बेहद खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉनवे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। डेब्यूटेंट उर्विल पटेल ने 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी (1 चौका, 4 छक्के) खेलकर माहौल बनाया, लेकिन वह भी ज्यादा देर नहीं टिक सके।
CSK की रणनीति फेल, अश्विन-जडेजा निराश
CSK मैनेजमेंट ने रविचंद्रन अश्विन को चौथे नंबर पर भेजकर बड़ा दांव खेला, जो नाकाम रहा। अश्विन 8 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने 19 रन बनाए, लेकिन वह भी 10 गेंदों में पवेलियन लौट गए। 60 रन पर CSK की आधी टीम ढेर हो चुकी थी, और लग रहा था कि KKR मैच पर हावी हो जाएगा।
शिवम दुबे और ब्रेविस ने पलटा मैच
जब CSK मुश्किल में थी, शिवम दुबे और डेवाल्ड ब्रेविस ने 67 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला। ब्रेविस ने 25 गेंदों में 52 रन (4 चौके, 4 छक्के) की विस्फोटक पारी खेली, जबकि दुबे ने 40 गेंदों में 45 रन बनाए। धोनी ने दुबे के साथ 43 रनों की साझेदारी कर जीत की राह आसान की। 19वें ओवर में दुबे के आउट होने से फैंस की धड़कनें बढ़ गईं, लेकिन धोनी ने 18 गेंदों में 17 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। अंत में अंशुल कंबोज ने चौका जड़कर CSK को रोमांचक जीत दिलाई।
फैंस में उत्साह, धोनी की कप्तानी की तारीफ
इस जीत के साथ CSK ने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। फैंस सोशल मीडिया पर धोनी की कप्तानी और उनकी फिनिशिंग की तारीफ कर रहे हैं। KKR के लिए यह हार प्लेऑफ की राह में बड़ा झटका साबित हो सकती है।
Created On :   7 May 2025 11:50 PM IST