बॉलीवुड: अभय देओल ने बताया, कब नहीं पड़ती फिल्टर की जरूरत

मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। अभिनेता अभय देओल प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट्स के लिए अपने फैंस के बीच मशहूर हैं। अपनी एक नो फिल्टर तस्वीर शेयर कर उन्होंने प्रशंसकों को बताया कि फिल्टर की जरूरत कब नहीं पड़ती है।
इंस्टाग्राम पर धूप में ली गई अपनी तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेता ने बेहद प्यारा कैप्शन दिया। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, “जब सूर्य की रोशनी बिल्कुल सही तरह से आप पर पड़ रही हो तो किसी फिल्टर की जरूरत नहीं होती।”
अभिनेता की सकारात्मक विचार के साथ शेयर की गई तस्वीर को उनके फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी पसंद कर रहे हैं।
अभय की फिल्म ‘बन टिक्की’ के निर्देशक फराज आरिफ अंसारी ने मजेदार अंदाज में कमेंट लिखा, “तो क्या मुझे आपकी फिल्में अब हमेशा धूप में बनानी होंगी?”
एक यूजर ने लिखा, “आप किंग हो, जिसे कभी फिल्टर की जरूरत नहीं पड़ती।”
दूसरे ने लिखा, “आपकी मुस्कान और डिंपल कमाल हैं अभय।”
तीसरे ने लिखा, “आप अमेजिंग हैं।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभय की 'बन टिक्की' का हाल ही में कैलिफोर्निया में प्रतिष्ठित 36वें पाम स्प्रिंग्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (पीएसआईएफएफ) में ग्लोबल प्रीमियर हुआ। फराज आरिफ अंसारी के निर्देशन में बनी फिल्म शानू नामक सात साल के बच्चे और उसके पिता की कहानी कहती है।
फिल्म में अभय देओल के साथ जीनत अमान, शबाना आजमी, नुसरत भरुचा और रोहन सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं। परिवार, प्रेम और रिश्तों की कहानी में बुनी फिल्म 'बन टिक्की' सामाजिक दबावों की कहानी को मनोरंजक अंदाज में पर्दे पर उतारती है।
इसकी शूटिंग नैनीताल में की गई थी।
'बन टिक्की' को लेकर अभिनेता ने बताया कि इसकी कहानी उनके लिए बेहद खास है। उनका मानना है कि कहानियों में हमेशा एक मैसेज होना जरूरी नहीं होता, लेकिन अच्छी कहानियां हमेशा अपने साथ एक मैसेज लेकर आती हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 May 2025 1:42 PM IST