रक्षा: 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर सेना ने हर भारतीय की इच्छा पूरी की इमरान मसूद

नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर हर भारतीय की इच्छा पूरी की है।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। भारतीय सेना ने इस एयर स्ट्राइक बहुत ही सावधानी से अंजाम दिया। इस दौरान भारत ने इस बात पर ध्यान केंद्रित रखा कि उनका निशाना सिर्फ वहीं ठिकाने रहेंगे जो आतंकवाद को पनाह दे रहे हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि भारतीय सेना के जज्बे को सलाम है। मैं भारतीय सेना के पराक्रम से खुश हूं। मुझे शब्दों में नहीं पड़ना है। मेरा सिर्फ एक ही मकसद था कि आतंकवाद के ऊपर चोट होनी चाहिए और आतंकवाद पर हमारी सेना ने चोट की है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सर्वदलीय बैठक के बारे में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है। राहुल गांधी ने पहले दिन ही केंद्र सरकार को भरोसा दिलाया था कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ जो भी कार्रवाई करेगी विपक्ष का पूरा साथ रहेगा। विपक्ष सरकार के हर फैसले में साथ हैं। आतंकवाद पर प्रहार करने के लिए कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हम भारतीय सेना के ऑपरेशन के जज्बे और साहस को सलाम करते हैं, क्योंकि वे पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट करके वापस लौटे।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मेरठ से तीन लोगों की गिरफ्तारी पर कहा कि कि ये देशद्रोही हमारे देश का खाएंगे, हमारे देश में रहेंगे, हमारे देश में कमाएंगे और फिर भी पाकिस्तान का समर्थन करेंगे। ऐसे लोगों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। गिरफ्तार हुए इन तीन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तानी झंडे के साथ डीपी लगाई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 May 2025 4:29 PM IST