IPL 2025: बंद हुए फल्डलाइट्स! अचानक रुक गया PBKS-DC मुकाबला, जाने क्या है वजह

- IPL 2025 के 58वें मुकाबले में आमने-सामने हैं PBKS और DC
- हमले के बाद बंद हुआ धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम का फल्डलाइट
- मैच के रुकने के बाद मैदान से बाहर गए खिलाड़ी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेले जा रहा मैच अचानक रोक दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मैदान की फल्डलाइट में अचानकर गड़बड़ी आ गई थी। जिसके बाद फल्डलाइट बंद हो गए और सभी खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए।
स्टेडियम के फल्डलाइट्स में दिक्कत आने की वजह से खेल को रोक दिया गया था। वहीं, समस्या का समाधान ना हो पाने की वजह से खेल को रद्द करने का फैसला किया गया। मैच को रद्द करने के बाद सभी लोगों को स्टेडियम से बाहर कर दिया गया है।
Match 58. Punjab Kings vs Delhi Capitals - No Result https://t.co/R7eQDiYQI9 #PBKSvDC #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2025
धर्मशाला में खेले जा रहे इस मैच में घरेलू टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बता दें, बारिश की वजह से मैच पहले ही देर से शुरु हुआ था। लेकिन जब बारिश के रुकने के बाद मैच की शुरआत हुई तब प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने टीम को काफी तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 10 ओवरों में ही टीम को 122 रनों के स्कोर पर पहुंचा दिया था। लेकिन इसके बाद मैदान में ब्लैकआउट हो गया। जिसके बाद खिलाड़ी भी डगआउट में लौट गए।
गुरुवार को खेले जा रहे मैच के रद्द होने के बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला किया है। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि स्पोर्ट स्टाफ और ब्रॉडकास्ट क्रू को कल यानी शुक्रवार 9 मई को धर्मशाला से बाहर निकाला जाएगा। इन सभी लोगों को शहर से बाहर निकालने के लिए स्पेशल ट्रेने चलाई जा सकती है। साथ ही बीसीसीआई ने इस बात की भी पूष्टी की है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं होगा।
Created On :   8 May 2025 9:51 PM IST