रक्षा: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का कपिल सिब्बल ने किया स्वागत

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का कपिल सिब्बल ने किया स्वागत
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम सीजफायर का ऐलान हो गया। सुप्रीम कोर्ट के वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने इस फैसले का स्वागत किया।

नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम सीजफायर का ऐलान हो गया। सुप्रीम कोर्ट के वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने इस फैसले का स्वागत किया।

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने का हम स्वागत करते हैं, यह अच्छी बात है। जब भी कोई ऐसी लड़ाई होती है, उसमें मासूम और आम लोगों को, जिनका युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है, नुकसान उठाना पड़ता है। उनकी जान जाती है। जवानों को शहीद होना पड़ता है।"

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की तरफ से भारत के अंदर जो आतंकवादी गतिविधियां की जा रही हैं, जिसमें 26 मासूम पर्यटकों की मौत हुई, पाकिस्तान को भी यह सोचना चाहिए कि जब तक ऐसी गतिविधियां बंद नहीं होंगी, दोनों देशों के बीच तनाव बना रहेगा। वहीं, भारत को इसका जवाब देना पड़ेगा।"

उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के दौरान विदेश मंत्रालय ने शनिवार शाम सीजफायर होने की बात कही। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच शाम पांच बजे से युद्धविराम लागू हो गया है।

विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने शनिवार दोपहर फोन पर बात की थी। भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर किया है और 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ फिर से बात करेंगे।

इसके साथ ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा कि भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है।

उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है और ऐसा करना जारी रखेगा।

वहीं, इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा की।

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "अमेरिका की मध्यस्थता में रात में चली लंबी वार्ता के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 May 2025 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story