अपराध: उत्तर प्रदेश फतेहपुर में मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

फतेहपुर, 11 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के थरियाव में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया है। महुआ बाग में हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं।
फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि चार मई को पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई। कुछ बदमाशों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। मौके पर तत्काल पुलिस पहुंची तो पता चला कि उसका नाम विकास कुमार है। वह टैक्सी ड्राइवर है। प्रयाग से वह एक यात्री को लेकर फतेहपुर आया था। जब वह यात्री को वापस लेकर जा रहा था, रास्ते में हाईवे पर थरियांव थाना क्षेत्र में पीछे से कुछ कार सवार आए और उससे बलपूर्वक कार छीनकर भाग गए। उसकी सूचना पर थाने में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस, एसओजी, स्वाट और थाने की पुलिस को टीम बनाकर लगाया गया था। पुलिस अधीक्षक के अनुसार मुखबिरों ने बताया कि लुटेरे लूटी कार को बेचने के फिराक में हैं। तो चारों तरफ नाकाबंदी की गई। उन्हें रोका गया तो उनके द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें दो लोगों को पैर में गोली लगी है। तत्काल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है।
पूछताछ में बताया कि कृष्णा, करण और मंजीत, जिसमें दो लोग कानपुर के और एक उन्नाव का रहने वाला है। आर्थिक लाभ के लिए यह घटना की गई थी। आज ये लोग कार को बेचने जा रहे थे। इनसे स्विफ्ट कार बरामद हुई है, जिसे लूटा गया था, और एक ब्रेजा कार भी मिली है, जिससे घटना को अंजाम दिया गया था। इनके कब्जे से दो तमंचे और खोखे मिले हैं। इसके अलावा 1300 रुपए नगद मिले हैं। जिंदा कारतूस भी मिले हैं। गिरफ्तारी के बाद इनके ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। इस टीम में लगे लोगों को 25 हजार का नगद इनाम दिया गया है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
--- आईएएनएस
विकेटी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 May 2025 3:13 PM IST