अपराध: उत्तर प्रदेश उन्नाव में एक ही परिवार के चार की मौत

उन्नाव, 12 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस पहुंची तो अमित का शव फंदे पर लटका मिला, जबकि पत्नी और दो बेटियों के शव चारपाई पर पड़े मिले। फोरेंसिक टीम की मदद से पुलिस जांच कर रही है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक भूकर ने बताया कि उन्नाव के अचलगंज के साहबखेड़ा गांव में अमित नामक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। प्रथम दृष्टया देखने से ऐसा लगता है कि पत्नी और दो बच्चियों को मारकर फिर खुद को फांसी लगा ली। सभी तथ्यों की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। जो भी चीजें प्रकाश में आएंगी, पुलिस उन सभी की जांच करेगी। मामले की तह तक जाकर खुलासा करेगी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पड़ोसियों ने बताया कि अमित के पिता उमेश अन्य बेटों के साथ रिश्तेदार की शादी में रायबरेली गए थे। सोमवार को अमित का शव घर पर लटका मिला। अंदर से दरवाजा बंद था। दरवाजा बंद होने के कारण घर की छत से जाकर शव को उतारा गया। वहीं बगल में उसकी पत्नी और दोनों बेटियां चारपाई पर पड़ी थीं। पत्नी के गले के पास रखे तकिया से अनुमान लगाया जा रहा है कि अमित ने इसी तकिया से सभी का गला घोटा और फिर खुद फंदे से लटककर जान दे दी।
सभी के शव देखकर पूरे गांव में सनसनी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया। इसके बाद पत्नी और बच्चों के शव देखकर पुलिसकर्मी हैरान रह गए। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया पत्नी और दोनों की हत्या कर स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 May 2025 3:16 PM IST