PM Modi Address To Nation: "एक साथ नहीं चल सकता टेरर और टॉक...कायम रहेगा ऑपरेशन सिंदूर, आतंकवाद पर पाकिस्तान को PM मोद की दो टूक

- भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर को दिया था अंजाम
- 10 मई की शाम भारत-पाक के बीच लागू हुआ था सीजफायर
- ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के बाद पहली बार PM मोदी ने किया देश को संबोधित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सीजफायर के बाद अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम 8 बजे देश के नाम संबोधन की। बता दें, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार हिंदुस्तान की जनता से रुबरू हुए थे।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत देश के वीर सैनिकों को सलामी देते हुए की। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इन हमलों ने देश को झंकझोर कर रख दिया। उन्होंने कहा, "पिछले कुछ दिनों में हम सभी ने देश की क्षमता और धैर्य को देखा है। मैं सशस्त्र बलों, सेना, खुफिया एजेंसी और वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं।"
राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन वीर जवानों की सभी मां और बहनों को सलाम किया। उन्होंने कहा, "आज मैं (सशस्त्र बलों के) इस शौर्य, पराक्रम और साहस को हमारे देश की हर मां को, देश की हर बहन को और देश की हर बेटी को समर्पित करता हूं।"
अपने संबोधन के दौरान बीते 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई, उसने देश और दुनिया को हिलाकर रख दिया है। जो निर्दोष लोग छुट्टी मना रहे थे, उनसे उनका धर्म पूछकर उनके परिवारों के सामने ही उनकी हत्या कर दी गई।"
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमने आतंकवादियों का सफाया करने के लिए भारतीय सेना को पूरी आजादी दी है और आज हर आतंकवादी, हर आतंकवादी संगठन जानता है कि 'की हमारी बहनो, बेटियों के माथे से सिन्दूर हटाने का अंजाम क्या होता है।
देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा, "भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया। आतंकियों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत इतना बड़ा कदम उठाएगा। जब भारतीय मिसाइलों और ड्रोन ने पाकिस्तान में उन ठिकानों पर हमला किया, तो सिर्फ़ आतंकियों की इमारतें ही नहीं, बल्कि उनके हौसले भी पस्त हो गए।"
इस दौरान पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा,"ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं है। ये देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। ऑपरेशन सिंदूर न्याय की एक अटूट प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात और 7 मई की सुबह, पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को नतीजों में बदलते देखा है।"
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान न्यूक्लीयर वॉर का भी जिक्र किया। उन्होंने साफ कर दिया कि भारत कभी भी न्यूक्लीयर वॉर की धमकी नहीं सहने वाला है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "अब किसी भी परमाणु हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत पर आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और यह जवाब हमारी शर्तों पर दिया जाएगा।"
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में स्पष्ट कर दिया कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान की वो गंदी सच्चाई दुनिया ने देख ली है जब सेना के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने मारे गए आतंकियों को अंतिम विदाई दी। राज्य प्रायोजित आतंकवाद का इससे बड़ा सबूत और कुछ नहीं हो सकता। पीएम मोदी ने पीओके का जिक्र करते हुए कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच अगर बातचीत होगी तो वो सिर्फ आतंकवाद और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर होगी। भारत का रुख साफ रहा है, आतंकवाद, व्यापार और बातचीत एक साथ नहीं हो सकते।"
इस दौरान उन्होंने बुद्ध पुर्णिमा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "आज बुद्ध पूर्णिमा है, भगवान बुद्ध ने हमें शांति का मार्ग दिखाया। 'शांति का मार्ग भी शक्ति देख कर जाता है'।"
Created On :   12 May 2025 8:01 PM IST