Delhi Blast Update: दिल्ली ब्लास्ट मामले के बाद सक्रिय हुई घाटी पुलिस, 16 जगहों पर की छापेमारी की कार्रवाई

दिल्ली ब्लास्ट मामले के बाद सक्रिय हुई घाटी पुलिस, 16 जगहों पर की छापेमारी की कार्रवाई
उपद्ववियों और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने वालो यहां कार्रवाई हो रही है। इसी क्रम में गुरुवार को घाटी के बारामूला, पुलवामा और शोपियां के कई जिलों में एजेंसियों ने छापेमारी का कार्रवाई की।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली आतंकी हमले के बाद देशभर की एजेंसिया ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है, जिसमें उपद्ववियों और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने वालो यहां कार्रवाई हो रही है। इसी क्रम में गुरुवार को घाटी के बारामूला, पुलवामा और शोपियां के कई जिलों में एजेंसियों ने छापेमारी का कार्रवाई की। ये जानकारी पुलिस अधिकारी से मिली है।

पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी

इस मामले में पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि "छापेमारी का उद्देश्य विध्वंसकारी और कानून का उल्लंघन करने वाले तत्वों को निष्क्रिय करना और समग्र रूप से सार्वजनिक व्यवस्था और नागरिकों के भरोसे को मजबूत करना था।"

उनका आगे कहना है कि इस कार्रवाई के दौरान विध्वंसक गतिविधियों में शामिल, इन गिरोह के 6 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके बाद उन्होंने पुलिस थानों में लाया गया। उन्हें कानून की प्रक्रिया के तहत पाबंद किया गया है। इसके अलावा, पुलिस ने आतंकियों की मदद करने वाली 22 संपत्तियों की जांच की गई। वहीं, 20 लोगों को पांबद भी किया गया है। और दो लोगों को जेल पहुंचा दिया गया है।

इन धाराओं में की गिरफ्तारी

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम (यूएपीए) के तहत आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा, वर्तमान में जमानत पर रिहा दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। और एक व्यक्ति को एहतियाती कानून के तहत पाबंद किया गया है।

प्रवक्ता का आगे कहना है कि यूएपीए के अंतर्गत जमानत पर बाहर आए 8 आरोपियों की जमानत कैंसिल कर दी गई है ताकि उनकी पहचान की जाए। जबकि दो को कोर्ट में पेश किया। घाटी में 16 जगहों पर घेराबंदी करके तालाशी अभियान चलाया। इसके अलावा, 292 गाड़ियों की तलाशी भी ली गई।

Created On :   14 Nov 2025 2:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story