Delhi Blast Update: i20, इको स्पोर्ट्स के बाद नई ब्रेजा का हुआ खुलासा, जानें क्या था आंतकियों का पूरा प्लान?

i20, इको स्पोर्ट्स के बाद नई ब्रेजा का हुआ खुलासा, जानें क्या था आंतकियों का पूरा प्लान?
दिल्ली में लाल कीले के पास भारी धमाका हुआ है, जिसमें आई20 और इको स्पोर्ट कार मिली थी। लेकिन अब जांच में सामने आया है कि ब्रेजा कार भी इस प्लान में शामिल थी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर की शाम 6:52 बजे लाल किले के पास बड़ा धमाका हुआ है। इस मामले की लगातार इंवेस्टिगेशन की जा रही है और जैसे ही जांच-पड़ताल आगे बढ़ रही है वैसे ही कई तरह के खुलासे हो रहे हैं। आतंकियों के दिल्ली को दहलाने के पूरे प्लान का धीरे-धीरे पर्दाफाश हो रहा है। इस हमले को अंजाम देने के लिए सिर्फ एक-दो नहीं बल्कि तीन कारों का इस्तेमाल हुआ है। पहली i20 कार थी, दूसरी इको स्पोर्ट और तीसरी कार ब्रेजा का भी पता चला है।

जांच में मिली ब्रेजा

बता दें, आई20 कार को धमाके से पहले ही कई बार खरीदा और बेचा जा चुका है। उसका आखिरी मालिक पुलवामा का रहने वाला आमिर राशिद के तौर पर सामने आया है। वहीं, फरीदाबाद में भी सुरक्षा एजेंसियों ने खण्डवाली गांव से लावारिस हालत में एक लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार मिली है। िस कार को डॉक्टर उमर का रिश्तेदार फहीम ही वहां पार्क करके गायब हो गया था। पुलिस फहीम तक पहुंच गई है और उससे बातचीत कर रही है। शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि फहीम का इस हमले के मुख्य आरोपी और हमलावर डॉक्टर उमर से पारिवारिक संबंध हो सकता है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि फहीम ने कार को खण्डवाली में क्यों पार्क की है। साथ ही उसको कार किसने दी और वो इस हमले के बारे में कितना ज्यादा जानता है।

कहां मिली ब्रेजा कार?

एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं, तो उनको जांच में मिला है कि इस हमले में इस्तेमाल की गई ब्रेजा कार को अल फलाह यूनिवर्सिटी से तलाश लिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस कार के चलते असली मास्टरमाइंड तक पहुंचा जा सकता है। बता दें, ये ब्रेजा कार अल फलाह यूनिवर्सिटी के अंदर ही पार्क थी। एजेंसी अब जांच में जुटी हुई है। इस धमाके को अंजाम देने वाला डॉक्टर मुजम्मिल इस ब्रेजा कार का इस्तेमाल करता था। धमाके में मारे गए आतंकी डॉक्टर उमर और जितने भी आरोपी मिले हैं सभी का इस यूनिवर्सिटी से किसी ना किसी तरह के संबंध हैं।

Created On :   13 Nov 2025 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story