बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'महागठबंधन ही जीतेगा', RJD ने फिर किया जीत का दावा, मृत्युंजय तिवारी बोले- कल जनता जीत का जश्न मनाएगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी! विपक्ष ने एक बार फिर जीत का दावा किया है। इस बार यह बात राष्ट्रीय जनता दल के नेता मृतंयुंजय तिवारी ने की है। उन्होंने गुरुवार (13 नवंबर) को मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार की जनता की जीत होगी और उनकी सरकार बनेगी। उन्होंने आगे कहा कि कल यानि 14 नवंबर को इसका फैसला हो ही जाएगा। मालूम हो कि, कल चुनावी नतीजों का ऐलान होने वाला है।
यह भी पढ़े -'पहले तीन नवंबर को एक ट्रेन सुबह 10 बजे...' कपिल सिब्बल ने हरियाणा से स्पेशल ट्रेनें चलाने पर भारतीय रेलवे पर लगाए आरोप
जीत का दावा
बिहार चुनाव 2025 पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार की जनता को पूरा भरोसा है कि जनता की जीत होगी और महागठबंधन की सरकार बनेगी। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। सटीक पोल हमारे पक्ष में है, और यह कल दिखाई देगा जब बिहार की जनता अपनी जीत का जश्न मनाएगी।
#WATCH | Patna, Bihar: On the Bihar elections 2025, RJD leader Mrityunjay Tiwari says, "The people of Bihar are completely confident that the people will win and the Mahagathbandhan government will be formed. Tejashwi Yadav will become the Chief Minister... The exact poll is in… pic.twitter.com/N9PyT17uxE
— ANI (@ANI) November 13, 2025
यह भी पढ़े -'जिस तरह नेहरू और इंदिरा गांधी को...', लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ करना शशि थरूर को पड़ा भारी, अब कांग्रेस सांसद ने सफाई में कही ये बात
पहले चरण का मतदान
बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को पहले चरण के लिए वोटिंग हुई थी। राज्य में 65 फीसदी से भी अधिक वोटिंग हुई थी। इस चरण में 1,314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में आमने-सामने थेष सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 3.75 करोड़ मतदाताओं के हाथ में था। प्रथम चरण के लिए कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 36,733 ग्रामीण क्षेत्र में थे। वहीं, इस चरण में 10.72 लाख नए वोटर्स और 7.38 लाख 18-19 वर्ष के युवा वोर्ट शामिल थे। पहले चरण की 121 सीटों पर कुल 6.60 करोड़ जनसंख्या थी। वहीं, वोटर लिस्ट में 3.75 करोड़ नाम दर्ज थे।
दूसरे चरण का मतदान
बिहार में मंगलवार (11 नवंबर) को दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग संपन्न हुई। राज्य के कुल 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 67.14% मतदान हुआ। इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख से भी ज्यादा वोटर्स हैं जो 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। सेकंड फेज में 45,399 मतदान केंद्रों बनाए गए हैं, जिनमें से 40,073 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। कुल मतदाताओं में से 1.75 करोड़ महिलाएं हैं। वहीं, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर है। बता दें कि, सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान की प्रक्रिया ठीक तरह से संपन्न हो सके।
Created On :   13 Nov 2025 10:55 AM IST












