Maharashtra Politics: बिहार के बाद महाराष्ट्र में सक्रिय हुई बीजेपी, BMC चुनाव को लेकर पार्टी ने किया ये बड़ा बदलाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिहार में दोनों फेज की वोटिंग पूरी हो गई हैं। इसके बाद अब बीजेपी महाराष्ट्र निकाय चुनाव (BMC) में लग गई हैं। इसके लिए तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। बीएमसी चुनाव से पहले पार्टी ने बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया है। बीजेपी ने मुंबई में चार नए महासचिव नियुक्त कर दिए हैं, जिनमें राजेश शिरवाडकर, गणेश खापरकर, आचार्य पवन त्रिपाठी और श्वेता पारुलेकर के नाम शामिल है। इनकी नियुक्तियां बीजेपी मुंबई युनिट के अध्यक्ष और विधायक अमित साटम ने की है।
यह भी पढ़े -राज्य चुनाव आयोग ने जारी की 435 दलों की नई सूची जारी, तुतारी हुई चुनाव चिन्हों की सूची से बाहर
कब तक होंगे BMC चुनाव?
सुप्रीम कोर्ट ने बीएमसी चुनाव को लेकर एक स्पष्ट आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि 31 जनवरी से पहले सभी महानगर पालिकाओं के चुनाव कराने होंगे। यानी ये चुनाव संभवत रूप से जनवरी 2026 तक होने वाले हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सत्तारूढ़ दलों के अलावा विपक्षी दलों ने भी तैयारियां शुरु कर दी है।
MVA के दल अगल-अलग लड़ेंगे चुनाव
महायुति संगठन में शामिल सभी दल एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ने की चर्चा कर रहे हैं। वहीं महाविकास अघाड़ी (MVA) के सहयोगी दल अलग-अलग चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। इनके अलावा, कांग्रेस एमवीए से अगल होकर अपने दम पर बीएमसी चुनाव लड़ सकती है। वहीं, शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ चुनावी मैदान में उतर सकते हैं, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से लगातार दोनों नेता एक मच पर दिखाई दे रहे हैं। इन सभी के अलावा, शरद पवार की पार्टी की स्थिति अभी साफ नहीं है।
यह भी पढ़े -भाजपा निकाय चुनाव में प्रचार के लिए उतारेगी 40 दिग्गज नेता, फडणवीस- गडकरी-तावडे-मुनगंटीवार होंगे स्टार प्रचारक
कांग्रेस ने चुनाव को लेकर की घोषणा
हालिया दिनों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टवार का एक बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस एमवीए से अलग होकर चुनाव लड़ने की प्लानिंग कर रही है। यह फैसला कांग्रेस आलाकमान से बातचीत करने के बाद लिया है, जो स्थानीय स्तर का यह निर्णय है। उन्होंने आगे कहा कि इस चुनाव में पार्टी 30-35 सीटों पर जीत हासिल करती है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कांग्रेस की विचारधारा वाले राजनीतिक दल साथ में चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रख रहे या नहीं।
Created On :   13 Nov 2025 2:18 AM IST













