बिहार विधानसभा चुनाव 2025: एग्जिट पोल में महागठबंधन की हार के दावे को VIP ने किया खारिज, 14 नवंबर को आने वाले नतीजों पर जताया भरोसा

एग्जिट पोल में महागठबंधन की हार के दावे को VIP ने किया खारिज, 14 नवंबर को आने वाले नतीजों पर जताया भरोसा
देव ज्योति ने कहा कि एग्जिट पोल सिर्फ कुछ लोगों का सर्वे मात्र है। यह जमीनी हकीकत से कोसों दूर है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सारे एग्जिट पोल फेल साबित हुए थे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़ों ने 14 नवंबर को घोषित होने वाले नतीजों से पहले सियासत गरमा दी है। कई एजेंसियों के सर्वे में बिहार में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया गया है। जबकि, महागठबंधन को हार का मुंह देखना पड़ रहा है। इस बीच महागठबंधन में शामिल सहयोगी दल विकासशील इंसान पार्टी की एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया आ गई है। उन्होंने एग्जिट पोल के आंकड़ों में महागठबंधन की हार के दावे को मानने से नकार दिया है। वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने दावा किया कि चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल के नतीजों से विपरित होंगे।

एग्जिट पोल के दावे को वीआईपी ने किया खारिज

देव ज्योति ने कहा कि एग्जिट पोल सिर्फ कुछ लोगों का सर्वे मात्र है। यह जमीनी हकीकत से कोसों दूर है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सारे एग्जिट पोल फेल साबित हुए थे। इस बार भी उसी कहानी को दोहराता यह एग्जिट पोल दिख रहा है।

वीआईपी प्रवक्ता ने कहा, "जिस तरह लोगों ने बढ़ चढ़कर मतदान किया और विभिन्न इलाकों से जो रिपोर्ट आ रही है उससे साफ है कि लोग इस चुनाव में बदलाव को लेकर मतदान किया है और वर्तमान सरकार को हटाने के लिए वोट डाला है। प्रशासनिक दुरुपयोग और एनडीए समर्थकों की अराजकता के विरुद्ध में मतदाताओं ने एकजुट होकर महागठबंधन के पक्ष में मतदान किया है। इसे कोई नकार नहीं सकता है।"

बिहार में महागठबंधन की लहर - देव ज्योति

उन्होंने आगे कहा, "बिहार में पहले चरण का या दूसरे चरण का मतदान हो महागठबंधन की लहर चली है। इस बार युवा चेहरा तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है।"

मालूम हो कि, मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ था। वीआईपी ने 12 सीटों पर चुनाव लड़ा था। बिहार में मंगलवार शाम को जारी हुए कई एग्जिट पोल के आंकड़ों में एनडीए की जीत का दावा किया गया है। फिलहाल, राज्य में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला तो 14 नवंबर को ही सामने आएगा।

Created On :   12 Nov 2025 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story